Himachal Rajyasabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में आज (मंगलवार) विधानसभा सत्र के दौरान राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी से अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि भाजपा से हर्ष महाजन को उम्मीदवार है. हिमाचल में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें से 40 सीटें कांग्रेस, 25 सीटें भाजपा और तीन निर्दलीय विधायक हैं.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पहला वोट डाला है. इसके बाद सभी विधायकों द्वारा वोट डाले जा रहे हैं. विधायक राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर व इंद्र दत्त लखनपाल ने भी अपना वोट डाल दिया है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कांग्रेस के सभी विधायकों को वोट डालने को कहा. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा सीट के लिए वोट डाला है. मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर और बीजेपी सदस्य सतपाल सत्ती ने भी वोट दे दिया है. वहीं, अभी विधायकों का मतदान जारी है.
राज्यसभा चुनाव के मतदान का रिजल्ट भी आज ही घोषित कर दिया जाएगा.