नाहन: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी. सभी राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता के समस्त प्रावधानों की सख्ती से अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित बनायें.
जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा सोमवार (25 फरवरी) को नाहन में आदर्श आचार संहिता की स्टैंडिग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस बैठक में आदर्श आचार संहिता की स्टैंडिग कमेटी के सरकारी सदस्यों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.
सुमित खिमटा ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता की स्टैंडिग कमेटी आदर्श आचार संहिता के तहत आने वाले मामलों की निगरानी करेगी और नियमानुसार उनका निपटारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता निर्वाचन की घोषणा से लेकर मतगणना प्रकिया पूर्ण होने तक लागू रहेगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से आग्रह किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान लागू होने वाली आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों के बारे में सभी राजनैतिक दल और प्रत्याशी संपूर्ण जानकारी हासिल करें लें ताकि निर्वाचन प्रकिया के दौरान संहिता की किसी भी प्रकार से उल्लंघना न हो.
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उददेश्य सभी राजनैतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव में बराबर का अवसर प्रदान करना और निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और स्वतंत्र बनाना बनाना है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार