कुल्लू: भारतीय किसान सभा और सीटू द्वारा जिला मुख्यालय कुल्लू में आज सोमवार को केंद्र सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
इस अवसर पर सीटू के राज्य सचिव होतम सोंखला ने कहा कि संसद के बाहर अनेक संगठन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हैं लेकिन किसानों के आंदोलन में ऐसा क्या है कि केंद्र सरकार आंदोलन को कुचल रही है.
उन्होंने कहा कि भारतीय कृषि उत्पाद को डब्ल्यू टी ओ से बाहर रखा जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि विदेशों में किसानों की आर्थिकी मजबूत है जबकि भारत में अधिकतर किसान वर्ग कर्ज के नीचे डूबे हुआ है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार