धर्मशाला: आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा कानून मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि प्रदेश को एक मजबूत सड़क नेटवर्क उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 53 वर्ष के सरकारों के कार्यकाल में प्रदेश में बहुत सी नई सड़कें बनी तथा इनके माध्यम से बहुत से गांव भी जुड़े हैं.
खेल मंत्री ने यह बात रविवार (25 फरवरी) को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मझेड़ा में लुगट से चींलां दी खोली गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए 84 लाख से निर्मित होने वाली संपर्क सड़क के कार्य के भूमिपूजन के मौके पर यह बात कही. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को शीघ्र सड़क कार्य आरम्भ करने के आदेश दिए हैं ताकि यह कार्य समयबद्ध पूर्ण हो सके.
गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में धार क्षेत्र महत्वपूर्ण है. भौगोलिक दृष्टि से कठिन क्षेत्र होने के चलते यहां आवश्यकता अनुसार मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण 65 लाख से किया जा रहा है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझेड़ा के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए 30 लाख तथा तिनबड में साढ़े सात लाख से वर्षालय का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तिनबड चौक पर हाई मास्ट सोलर लाइट लगाने का कार्य भी आरम्भ किया गया है.
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों कि सुविधा के लिए जयसिंहपुर में बहुउदेशीये इंडोर खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा और इस पर क़रीब 15 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ज़मीन उपलब्ध होने पर धार क्षेत्र में एक बड़े मैदान का निर्माण किया जाएगा . उन्होंने कहा कि तिनबड़ से पंचरूखी तक सड़क का विस्तार एवं सुधार कार्य उनकी प्राथमिकताओं में है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार