कुल्लू: थाना पतलीकुहल के अंतर्गत ट्रेकिंग के लिए गए पर्यटक की मौत हो गई है. पुलिस सभी तथ्यों को सामने रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है. घटना रविवार की है जब महाराष्ट्र का पर्यटक ट्रेकिंग के लिए निकला. रूमसू गांव से 4 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित घनकुल्हाडी कैम्प में पर्यटक बेहोशी की हालत में पाया गया. साथियों द्वारा पर्यटक को पतलीकुहल स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टर ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया.
पर्यटक की पहचान किशोर यशवन्त ताम्हणे (71) पुत्र यशवन्त महादेव ताम्हणे निवासी गृह संख्या 16 गुरूडैईवत के मानपडा रोड गोदरेज शोरूम के सामने रघूबीर नगर डोविवली ईस्ट कल्याण ठाणे महाराष्ट्र के रूप में हुई है.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तीकेयन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेज दिया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार