धर्मशाला: प्रदेश कांग्रेस के सचिव व राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक पुनीत मल्ली ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार (25 फरवरी) को जिला लाहुल स्पीति से महिलाओं को मासिक 1500 रुपए देने की योजना की शुरुआत कर पार्टी की चुनावी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए हैं.
मल्ली ने रविवार को कहा कि इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि की शुरुआत जनजातीय जिले से करके मुख्यमंत्री ने जहां एक ओर दुर्गम क्षेत्र की महिलाओं को तोहफा दिया है, वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस की गारंटियों को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार को भी जनता के सामने बेनकाब करने में वह कामयाब रहे हैं.
कांग्रेस सचिव ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद मुख्यमंत्री सुक्खू की सरकार लोगों को दी गई सभी 10 गारंटियों को पांच साल के अपने कार्यकाल में पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है. इसके अलावा वर्ष 2027 तक प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस साल के बजट में कारगर योजनाओं को शामिल किया गया है.
मल्ली ने कहा कि विधानसभा के अंदर गारंटियों को लेकर हर दिन शोर-शराबा करने वाली भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बीते 14 माह में व्यवस्था परिवर्तन के तहत लिए गए निर्णयों व विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार