ऊना: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते-आते कांग्रेस द्वारा अपने रूठे हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने का काम तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में करीब 7 साल पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप के साथ निष्कासित किए गए एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करुण शर्मा को रविवार दोबारा पार्टी में शामिल किया गया. ऊना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सतपाल रायजादा ने करूण शर्मा को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में उनका इस्तकबाल किया.
करूण शर्मा के साथ अजय चौधरी, विशाल शर्मा, पारस भंडारी, राहुल व भुपिंदर बिंद्रा भी पार्टी में शमिल हुए. पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सतपाल रायजादा ने सभी साथियों को भी कांग्रेस पार्टी में वापिसी करने पर मुंह मीठा करवाया गया.
पूर्व विधायक ने कहा कि देशभर में हो रहे आम चुनाव में हर पार्टी कार्यकर्ता की पार्टी को जरूरत है. उन्होंने कहा कि किन्हीं करणों के चलते कार्यकर्ता पार्टी से बिछड़ गए थे, लेकिन इस पूरे अरसे के दौरान इन्होंने किसी भी दूसरी विचारधारा का दामन नहीं थामा था, यही कारण है कि आज उन्हें विधिवत रूप से पूरे मान सम्मान के साथ पार्टी में वापस लाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए विचारधारा को मजबूत करने के लिए सबको कांग्रेस के साथ जोडऩे का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत छोटे भाई करुण शर्मा व उनके साथियों को वापस पार्टी में लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह वास्तव में कांग्रेस के साथ ही रहे. करूण शर्मा व उनके साथ ही कभी भी किसी अन्य विचारधारा में नहीं गए. जो साफ करता है कि वह किस प्रकार से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सब मिलकर के काम करते हुए पार्टी की मजबूती को फील्ड में कदम आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें संगठन को मजबूत करना है, इसके लिए जो भी कार्यकर्ता किसी न किसी कारण से बाहर हुए उन सबको वापस लेंगे, इसके लिए अभियान चलाया जाएगा, सबके लिए दरवाजे खुले हैं.
उन्होंने कहा कि मैं खुले दिल से काम करता हूं और मेरा एक ही लक्ष्य है कि कांग्रेस को मजबूत किया जाए, विचारधारा को आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश में सुखविंदर सिंह सूक्खु के नेतृत्व में सराहनीय काम कर रही है. इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सहोड़, संजीव कंवर, शिव कुमार सैनी, तिलक राज सैनी, राघव पूरी, मार्शल, गोल्डी कपिला, विनय चौधरी, अभिनव कुमार, वरुण पूरी, महिंदर सैनी, रजनीश, करनेल, विजय धीमान, लाडी सैनी, प्रिंस मकड़, पंकज शर्मा, अंकुश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे.
करीब 7 साल के बाद पार्टी में वापसी कर रहे करुण शर्मा ने कहा कि वह वापिस अपने परिवार में आज आए हैं और इसको लेकर वह सुखद अनुभव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक परिवार में कई बार कई बातें हो जाती हैं जिसके चलते रूठना मनाना चला रहता है लेकिन सभी चीजों को भूलकर आज सभी लोग वापिस एकजूटता के साथ लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी करेंगे और पार्टी को जीत दिलाने में अपना योगदान सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्देश अनुसार काम करूंगा, पार्टी नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगा,उसे पर खरा उतरूंगा. उन्होंने पूर्व विधायक सतपाल रायजादा का भी आभार व्यक्त किया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार