धर्मशाला: मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य तथा खेलों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. प्रत्येक ग्राम पंचायत में चरणबद्ध तरीके से खेल मैदान निर्मित किए जाएंगे ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जाए और खेलने के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें. रविवार (25 फरवरी) को सीपीएस किशोरी लाल ने नगर पंचायत पपरोला के वार्ड नं आठ में 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पार्क एवं खेल मैदान का शिलान्यास करने के उपरांत कहा कि सुक्खू सरकार प्रदेश के लोगों की सारी उम्मीदों और आशाओं को पूरा करेगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार आत्मनिर्भर हिमाचल के निर्माण के लिए काम कर रही है. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक मजबूती महत्वपूर्ण है. इसलिए सीएम ने बजट में ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी बढ़ाने पर फोकस किया है. उन्होंने कहा कि यह बजट हिमाचल के उज्ज्वल भविष्य का बजट है. लोगों को उनके घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. गांव और गरीब की सेवा सरकार का परम ध्येय है. उन्होंने अधिकारियों से पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि पपरोला में पीने के पानी की समस्या को हल किया जा रहा है. एक ओवर हेड टैंक बन गया है और दूसरे का कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत पपरोला में 300 स्ट्रीट लाइटें बैजनाथ पपरोला में पहले लगाई है और 330 और स्ट्रीट लाइटें लगाई जायेंगी. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में कूड़ा निष्पादन यंत्र की स्थापना की जाएगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार