नई दिल्ली: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार (26 फरवरी) को वैश्विक बजारों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोर शुरुआत हुई है. शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में गिरावट का रुख है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 76.82 अंकों यानी 0.11 फीसदी लुढ़ककर 73,065.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 36.55 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 22,176.15 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है.
इससे पहले सेंसेक्स 98 अंक की गिरावट के साथ 73,044 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी भी 43 अंक की गिरावट के साथ 22,169 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स की 30 प्रमुख कंपनियों के शेयरों में से 17 शेयर में गिरावट और 13 शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि, ऑनलाइन पेमेंट मंच पेटीएम के शेयर में आज पांच फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था. बीएसई का सेंसेक्स 15 अंकों की गिरावट के साथ 73,142 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 4 अंक की गिरावट के साथ 22,212 के स्तर पर बंद हुआ था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार