धर्मशाला: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में सात से 11 मार्च तक खेले जाने वाले टेस्ट मैच के सफल आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने रविवार (25 फरवरी) को इन्द्रूनाग मन्दिर में पूजा अर्चना की. इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार सहित अन्य सदस्यों ने मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही हवन यज्ञ भी किया गया. इसके अलावा मन्दिर में कन्या पूजन किया गया तथा भंडारे का भी आयोजन किया गया.
गौरतलब है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आगामी सात फरवरी से 11 फरवरी के बीच भारत और इंगलैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. एचपीसीए ने हर बार की तरह इस बार भी मैच के सफल आयोजन के लिए खनियारा के इन्द्रूनाग मंदिर में पूजा अर्चना की है. एचपीसीए धर्मशाला में किसी भी मैच से पहले बाबा इन्द्रूनाग की शरण मे पंहुचती है और मैच के दौरान खासकर बारिश व्यवधान न डाले इसके लिए विधिवत पूजा अर्चना की जाती है.
उधर मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद एचपीसीए के पदाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि आज इन्द्रूनाग मन्दिर में मैच के सफल आयोजन के लिए पूजा अर्चना की गई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान हवन के साथ कन्या पूजन भी किया गया. वहीं मैच की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. एचपीसीए की और से टेस्ट मैच से पूर्व सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. मैदान भी पूरी तरह से तैयार है. वहीं पिच भी तैयार हो चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि धर्मशाला में यह अब तक का दूसरा टेस्ट खेला जाना है. इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया के साथ यहां टेस्ट मैच खेला गया था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार