धर्मशाला: रेलवे के क्षेत्र में हिमाचल के कांगड़ा को रविवार को बड़ी सौगात मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश के विभिन्न राज्यों के रेलवे इंफ्रस्ट्रक्चर को मजबूत करने और उनका पुनरुद्धार करने के मकसद से 554 रेलवे स्टेशन और 1585 रेलवे ब्रिज के उद्घाटन और शिलान्यास किए. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री हिमाचल के चार रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तर की सुविधाओं से विकसित करने सहित रेलवे ब्रिज के शिलान्यास करेंगे. इसी फेहरिस्त में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करके इसे विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाने के मकसद से शिलान्यास किया जाएगा. वहीं जिला के डमटाल में ओवरब्रिज का भी शिलान्यास किया जाएगा.
इस मौके पर कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे. सांसद किशन कपूर ने बताया कि इस बार के रेलवे बजट में हिमाचल को मोदी सरकार ने 2681 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वर्तमान में हिमाचल में रेलवे के क्षेत्र में 13168 करोड़ के कार्य चल रहे हैं. उन्होंने हिमाचल को दी जा रही सौगात के लिए प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्री का आभार जताया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार