शिमला: विपक्षी दल भाजपा ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर गारंटियों को पूरा न करने का आरोप लगाया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अखबारों में दिए जा रहे विपज्ञापन से कांग्रेस की गारंटी गुल है और एजेंडा बदलने का प्रयास किया जा रहा है. उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार विज्ञापन में अपनी उपलब्धियां गिना रही है, जबकि गारंटियों का कोई जिक्र नहीं है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने गारंटी दी थी की हम 300 यूनिट बिजली पहली कैबिनेट के अंदर फ्री कर देंगे. उसका इस विज्ञापन के अंदर कोई जिक्र नहीं. सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा था कि 1,00,000 बेरोजगार युवकों को पहली कैबिनेट के अंदर हम सरकारी नौकरी देंगे, उसका कोई जिक्र नहीं, प्रदेश सराकर ने कहा था हम 5,00,000 बेरोजगारों को रोजगार देंगे, उसका कोई इस विज्ञापन के अंदर जिक्र नहीं. दो रूपये किलो गोबर किसान से खरीदने की बात की थी. महिलाओं को विभिन्न प्रकार के और वायदे किये थे. इसके अंदर किसी भी प्रकार का कोई जिक्र नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने यह स्वीकार कर लिया है कि जो गारंटियां कांग्रेस सरकार ने दी थी, जिन मुद्दों को लेकर के वो चुनाव मैदान में आए थे, जिसके आधार के ऊपर उनको हिमाचल की जनता ने सत्ता में बैठाया था. उन सभी मुद्दों को छोड़ करके एक बार फिर कांग्रेस पार्टी और प्रदेश की सरकार जनता को दिग्-भ्रमित करने के लिए नए-नए मुददे लेकरके आ गई है और यह दोबारा से 2024 के चुनाव में एक वातावरण बनाने के लिए दिग्-भ्रमित करने के लिए यह एक सोंची समझी रणनीति के तहत कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की सरकार काम कर रही है.
राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने हिमाचल प्रदेश की जनता, 22,00,000 बहनों, 20,00,000 किसान परिवार, 20,00,000 बिजली के उपभोक्ताओं के साथ और 5,00,000 बेरोजगार युवकों के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि ना तो बजट के अंदर कोई प्रावधान रखा है और ना ही जो वायदे आउटसोर्स के कर्मचारियों के साथ किये थे और छोटे कर्मचारीयों के साथ किये थे, कोई वायदा वर्तमान सरकार ने पूरा नहीं किया, ना ही उस वायदे की दिशा में बढ़ते हुए कांग्रेस पार्टी के कदम दिखाई देते हैं. राजीव बिंदल ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार