धर्मशाला: पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए धर्मशाला में पहली बार स्प्रिंग कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है. पर्यटन विभाग के सौजन्य से 25 से 29 फरवरी तक आयोजित होने वाले कार्निवाल का मकसद धर्मशाला और कांगड़ा जिला में पर्यटन को बढ़ावा देना है. कार्निवाल का शुभारंभ कैबिनेट रैंक पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली करेंगे. कार्निवाल के दौरान पांच स्टार नाईट होंगी जिनमे जान माने हिमाचली व लोक गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.
स्टार नाइट में कई प्रसिद्ध गायक पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों का मनोरंजन करेंगे. 25 फरवरी की पहली स्टार नाईट में प्रसिद्ध गायक कुलदीप शर्मा स्टेज पर धमाल मचाएंगे. प्रख्यात पहाड़ी कॉमेडियन विशाल शर्मा भी इसी अपने चुटकुलों से हंसाएंगे. इसी दिन पंजाबी गायक योर्स एचआर भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. इसी दिन प्रसिद्ध कथक डांसर दर्शकों को अभिभूत करेंगे.
वहीं 26 फरवरी को पहाड़ी गायक सुनील राणा, पूनम भारद्वाज और मोहित गर्ग अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. 27 फरवरी को गायक कुमार साहिल और काकू राम ठाकुर धमाल मचाएंगे. 28 फरवरी को गायक इशांत भारद्वाज और साहिल सरगम दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. 29 फरवरी को हिमाचल की प्रसिद्ध गायन टीम हार्मनी ऑफ द पाइन्स धमाल मचाएंगे. स्प्रिंग कार्निवाल में वॉयस ऑफ धौलाधार प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है. इसके अलावा पहली बार ब्रास बैंड कांटेस्ट भी आयोजित किया जायेगा. इससे हिमाचल के ब्रास बैंड कलाकारों किसी सार्वजनिक मंच पर अपनी प्रतिभा दर्शाने का पहली बार मंच मिलेगा. कार्निवाल में कलाकारों के अलग अलग ग्रुप हिमाचली नृत्य की विहंगम प्रस्तुतियां देंगे.
कार्निवाल में फूड फेस्टिवल, हिमाचली कला की प्रदर्शनी और क्ल्चरलर गाला आयोजित किया जायेगा. इसके अलावा पारंपरिक वेशभूषा फैशन शो भी आयोजित होगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार