गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजियाबाद वासियों को एंट्री-एग्जिट मिलेगा. इसका कार्य आज शनिवार को शुरू हो गया. यह कार्य केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के प्रयास के बाद शुरू हुआ है.
वीके सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एंट्री-एग्ज़िट के लिए कार्य का शुभारंभ हो गया. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद क्षेत्रवासियों की मांग थी कि दिल्ली से मेरठ आते हुए लाल कुएं पर एग्जिट और मेरठ से दिल्ली जाते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक व लाल कुएं पर एंट्री की व्यवस्था की मांग की थी, ताकि क्षेत्र के लोगों को हाईवे का लाभ मिल सके. गाजियाबाद के क्षेत्रीय लोगों को नेशनल हाईवे से जुड़ने का मौका मिल सके. इसी संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर पूरी रूप रेखा तैयार की और आज कार्य की शुरुआत भी कर दी गई. यह लगभग 10 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बन रहा है और एंट्री-एग्जिट गाजियाबाद के लोगों की मांग को पूर्ण कर रहा है. एंट्री-एग्जिट न होने के कारण क्षेत्रवासियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी जो सभी के लिए बड़ी समस्या बनी हुई थी. अब यह समस्या हल हो जाएगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार