हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने की, जबकि कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा मुख्य अतिथि रहे.
तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि 17 से 19 फरवरी तक अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी विभागों के विद्यार्थियों की सहभागिता रही.
कार्यक्रम में टेबल टेनिस के पुरुष वर्ग के एकल में एमबीए विभाग के अंशुल, बीटेक के मानस, बीटेक के ही प्रियांशु, महिला वर्ग के एकल में एमएससी पर्यावरण विज्ञान विभाग की मेघा, एमबीए की अंजना, एमबीए पर्यटन विभाग की पल्लवी, कैरम बोर्ड के पुरुष वर्ग के एकल में एमबीए पर्यटन विभाग का रोहित, एमसीए के राहुल, बीएचएमसीटी के सौरव, कैरम बोर्ड के युगल में बीएचएमसीटी के सौरव व एमबीए के रजत, एमबीए पर्यटन विभाग के अभिलाष व रोहित, एमबीए पर्यटन के विकास व पीयूष को, वहीं, कबडृडी में एमबीए, एमबीए पर्यटन विभाग और एमसीए विभाग की टीमें सम्मानित की गई.
वहीं, बैडमिंटन युगल का पुरूष वर्ग में गुरप्रीत और तनिश की जोड़ी विजेता, जबकि आयुष व आर्यन की जोड़ी उपविजेता रही. तीसरे स्थान पर एमबीए विभाग के निखिल और अंशुल विजेता रहे हैं. फुटबॉल के पुरूष वर्ग का फाइनल मुकाबले में एमबीए बी की टीम ने एमबीए ए को 1-0 से पराजित किया था. एमबीए विभाग को ऑल ओवर चैंपियन के खिताब से नवाजा गया.
पुरूष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बीटेक के प्रबल, एमबीए दूसरे सेमेस्टर के अखिल, बीटेक दूसरे सेमेस्टर के अक्षित को, महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बीटेक की सायश, प्रिया व एमबीए पर्यटन की पल्लवी, पुरूष वर्ग की 200 मीटर दौड़ में एमबीए पर्यटन विभाग के अखिल, एमबीए के आकाश, बीटेक के आर्यन को, महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में सायशा, पुरूष वर्ग की 400 मीटर दौड़ में एमबीए का रोहित, बीटेक का प्रबल व शंभू 1600 मीटर दौड़ में एमबीए के रामनेश, साहिल और शुभम को, बैडमिंटन के एकल मुकाबले में बीटेक का तनिश, एमबीए का निखिल, बीटेक का गुरप्रीत को, महिला वर्ग के एकल मुकाबले में एमएससी पर्यावरण विज्ञान की मेघा, बीटेक की प्रिया और बीटेक की सायशा को, बैडमिंटन के महिला वर्ग के डबल में मेघा व पल्लवी की टीम विजेता और प्रिया व सायशा को सम्मानित किया.
इसके अलावा युवा उत्सव और विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी में आयोजित योग सम्मेलन में गए विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर तकनीकी विवि के प्राध्यापक और विद्यार्थी मौजूद रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार