हमीरपुर: स्कूल के विद्यार्थियों से दुर्व्यवहार करने की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठियाना के प्रधानाचार्य चमन लाल पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई स्कूल के छात्रों की लिखित शिकायत मिलने के बाद की है.
दिलचस्प बात यह है कि विभाग ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए शिकायत मिलने के चौथे ही दिन पूरी जांच करने के बाद प्रिंसीपल को सस्पेंड कर दिया है. शिक्षा विभाग के सचिव राकेश कंवर की ओर से जारी आदेशों के अनुसार निलंबित प्रिंसीपल चमन लाल का हेडक्वार्टर अब डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिमला फिक्स किया गया है. वे बिना निदेशक की अनुमति के हेडक्वार्टर को नहीं छोड़ पाएंगे.
गौरतलब है कि 19 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठियाना के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन हमीरपुर को प्रिंसीपल के खिलाफ शिकायत पत्र भेजा था. शिकायत में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बताया था कि 19 फरवरी को दोपहर बाद 2 बजे के करीब स्कूल के प्रधानाचार्य आठवें पीरियड में हमारी कक्षा में आए और पूछा कि पांचवें पीरियड में आप कहां थे तो हमने बताया कि हम स्कूल के अशोक कुमार सर के साथ लैब में थे. इस पर प्रिंसीपल ने हमसे जबरदस्ती एप्लीकेशन लिखवाई कि आप सभी उस वक्त अशोक कुमार के साथ नहीं थे. जब हमने बार-बार कहा कि सर हम उनके साथ थे तो प्रिंसीपल गाली-गलोज करने लगे. यही नहीं उन्होंने छात्रा स्वाति को गाली देते हुए यहां तक कहा कि मैं तुम्हे जूता मारूंगा. इसके बाद छात्रा रोने लगी और बाद में सारी बात स्कूल के बाकी सभी शिक्षकों को बताई.
इसकी जानकारी बिझड़ी स्कूल के प्रिंसीपल और डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन को दी. विद्यार्थियों ने शिकायत पत्र में लिखा है कि प्रिंसीपल ने हमें धमकाते हुए फेल करने की धमकी भी दी है. छात्रों की इस शिकायत के मिलने के बाद और पूरी जांच पड़ताल के बाद शिक्षा विभाग ने प्रिंसीपल को निलंबित कर दिया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार