नाहन: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मानसिक दिवालियेपन पर आ गई है. वीरवार (22 फरवरी) को नगर परिषद नाहन की घटना का विषय रखते डॉ. बिन्दल ने कहा कि नगर परिषद शुद्ध रूप से स्वतंत्र काम करने वाली लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत चुनी हुई परिषद है. नगर पालिका के कार्यों का संचालन करती है और अपने निर्णय लेने में स्वतंत्र है, परन्तु नाहन की कांग्रेस पार्टी ने नाहन नगर परिषद को सत्ता में आने के बाद से लगातार दबाव में रखा है जिसके कारण शहर के विकास कार्य लगातार बाधित हो रहे हैं.
बिंदल ने आरोप लगया कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही स्थानीय विधायक के निर्देश पर परिषद को मिलने वाली ग्रांट कम कर दी गई और जो राशि प्रदेश सरकार से मिली थी उसकी आधी राशि वापिस ले ली. नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों को डरा धमका कर विकास कार्यों को बंद करवा दिया. कांग्रेस पार्टी के गलत हस्तक्षेप के कारण नाहन नगर परिषद जो स्वच्छता सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान पर आई थी, वह अब अंतिम स्थान पर पहुंच गई क्योंकि कांग्रेस के नेता अधिकारियों, कर्मचारियों को केवल भाई-भतीजावाद के लिए प्रोमोट कर रहे हैं.
डॉ. बिन्दल ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान किए गए सैंकड़ो विकास कार्यों के शिलान्यास व उदघाटन पट्टिकाओं को तोड़ने का कीर्तिमान कांगे्रस के नेताओं ने बनाया है और अब उनके स्थान पर अपनी पट्टिकायें लगाकर झूठा श्रेय लेने में जुटे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार