नाहन: केंद्र सरकार किसानो की आमदनी बढ़ाने व् उनकी आर्थिकी को सुधारने के कार्य में लगी हुई है और अभी केंद्र सर्कार ने गन्ने के खरीद मूल्य में 8 प्रतिशत की वृद्धि की है जिससे किसान लाभान्वित होंगे. इसके इलावा भी प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत 16 वी किश्त भी जारी होने वाली है.
नाहन शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने वीरवार (22 फरवरी) को बताया कि केंद्रीय केबिनेट ने गन्ने के खरीद मूल्य में 8 फीसदी वृद्धि करने का निर्णय लिया है जिससे देश में किसानो को लाभ मिलेगा. इसके इलावा प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की 16 वी किश्त जारी होने वाली है तथा किसानो की आर्थिकी को दोगुना करने के कार्य सरकार कर रही है.
सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि केंद्र की सरकार किसानो के सम्मान के लिए कार्य कर रही है और उनकी आर्थिकी सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. गन्ने के समर्थन मूल्य में 8 प्रतिशत वृद्धि करना एक स्वागत योग्य कार्य हुआ है. इसके इलावा भी पीएम् कृषि सम्मान निधि की 16 वीं किश्त भी जारी होने वाली है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार