कुल्लू: थाना बंजार के अंतर्गत हुए सड़क हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए हैं. जिनमें से 2 बच्चों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया है.
सड़क हादसा आज शुक्रवार (23 फरवरी) उस दौरान हुआ जब मिनर्वा पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी. बस चालक जब घ्यागी के समीप पहुंची तो बस चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क मार्ग से करीब 100 मीटर नीचे गिर गई. भाग्यशाली रहे बच्चे कि इस दौरान बस को पलटे नहीं लिए अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था.
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत कार्यों में जुट गए. पुलिस ओर ग्रामीणों द्वारा बस में सवार घायल बच्चों को बाहर निकाला गया और बंजार अस्पताल पहुंचाया गया.
एसडीएम बंजार पंकज ने बताया कि हादसे में 5 बच्चे घायल हुए हैं जिनमें से घायल दीक्षा और युवल को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार