कांग्रेस द्वारा बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक और तुष्टिकरण के नाम पर प्रोजेक्ट कर सकती है कि वो अल्पसंख्यकों के साथ है, लेकिन वास्तव में पार्टी ने सबसे ज्यादा नुकसान अल्पसंख्यकों को ही पहुंचाया है.
‘मुस्लिम विरोधी है कांग्रेस’
आगे पूनावाला ने कहा कि आज जीशान सिद्दीकी ने वह बात बोल दी है, जो मैंने छह से सात वर्ष पहले कही थी कि कांग्रेस सबसे ज्यादा मुस्लिमों के विरोध में रहने वाली पार्टी है. पार्टी वोट बैंक और तुष्टिकरण के लिए यह दिखावा कर सकती है कि वह अल्पसंख्यकों के साथ है, लेकिन वास्तव में कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को ही सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. पूनावाला ने कहा कि वे मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में देखती है, कांग्रेस में ‘परिवार’ के अलावा कोई भी फैसला नहीं ले सकता है. उन्होंने कहा कि जीशान को जो सामना करना पड़ रहा है, वह कांग्रेस नेता लंबे समय से बर्दाश्त कर रहे थे, क्योंकि राहुल गांधी ऐसी संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं.
इससे पहले भी मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद जीशान सिद्दीकी ने अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. पद से हटाए जाने के बाद जीशान ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
कांग्रेस से नाता तोड़ने वाले बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी में पूरी स्वतंत्रता के साथ अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभा सकते हैं.