धर्मशाला: कांगड़ा जिला के पुलिस थाना नगरोटा बंगवा के तहत पुलिस टीम ने मंला चौक पर नाके के दौरान एक पिकअप गाड़ी से अवैध रूप से ले जाई जा रही बीयर की 177 पेटी बरामद की है. पुलिस ने यह अवैध बीयर गाड़ी नम्बर HP 37B 3180 से बरामद की है. पकड़ी गई यह बीयर पंजाब में ही बेची जाने के लिए थी.
पकड़ी गई कुल 13,80,600 मिली बीयर के मामले में तीन व्यक्तियों मनोज कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी लदरौर तहसील भौरंज जिला हमीरपुर आयु 42 वर्ष (वाहन चालक), यशवन्त सिंह निवासी थुरल जिला कांगड़ा व प्रदीप सिंह निवासी जिला चम्बा के विरुद्ध पुलिस थाना नगरोटा बंगवा में एक्साइज एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है. मामले में उपरोक्त वाहन को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके आगामी तफतीश जारी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार