धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सात मार्च से शुरू हो रहे भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मैच के दौरन मौसम साफ रहे और मैच सफल तरीके से पूरा हो सके, इसके लिए एचपीसीए 25 फरवरी को स्थानीय इन्द्रू नाग देव के मंदिर में पूजा अर्चना करेगी. इस दौरन एचपीसीए के पदाधिकारी जहां मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे वहीं एक भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.
गौरतलब है कि धर्मशाला में होने वाले किसी भी क्रिकेट मैच से पहले हमेशा एचपीसीए बारिश के देवता इंद्रुनाग मंदिर में 25 फरवरी शनिवार को पूजा अर्चना की जाएगी.
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि 25 फरवरी शनिवार के दिन एचपीसीए इंदुर नाग मंदिर में मैच के सफल आयोजन के लिए पूजा अर्चना करेगी और साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.
गौर हो कि धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का ये आखिरी मैच 7 फरवरी से 11 फरवरी के बीच खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में होने के चलते क्रिकेट अभ्यासों में खास उत्साह है. अहम बात यह है कि सीरीज का जो भी परिणाम रहेगा समापन समारोह धर्मशाला में ही होगा. जिसके चलते बीसीसीआई के भी बड़े पदाधिकारी इस मैच के दौरन मौजुद रहेंगे. जहां तक बात दोनों टीमों के पहुंचने की है तो चार फरवरी तक दोनों टीमों के धर्मशाला पहुंच जाएंगी.
उधर एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि टेस्ट मैच के लिए एचपीसीए की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है मैदान के आउटफील्ड सही पिच का लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जाना है जिसके लिए एचपीसीए अपनी और से कोई कसार नहीं छोड़ना चाहती है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार