मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी का आज (शुक्रवार) तड़के यहां के पीडी हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने 86 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. परिवार ने कहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां भर्ती कराया गया था.
पीडी हिंदुजा अस्पताल ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा था कि जोशी गंभीर रूप से बीमार हैं. उन्हें आईसीयू में रखा गया है. शिवसेना के दिग्गज नेता जोशी को पिछले साल मई में भी ब्रेन हैमरेज के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जोशी 1995 से 1999 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. वो अविभाजित शिवसेना से राज्य में शीर्ष पद पर आसीन होने वाले पहले नेता बने. वह संसद सदस्य के रूप में भी चुने गए और 2002 से 2004 तक लोकसभा अध्यक्ष रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार