पालमपुर: पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि छोटे से चण्डीगढ़ के एक छोटे से चुनाव के कारण पूरे भारत में भाजपा का सिर नीचे हो रहा है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए.
शान्ता कुमार ने गुरुवार (22 फरवरी) को एक बयान जारी कर कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जिन्होंने भी यह सब किया है, वे भाजपा के नही हो सकते. उनके विरुद्ध अतिशीध्र कठोर कार्यवाही होनी चाहिए. वे भाजपा के मित्र नहीं शत्रु हैं. शान्ता कुमार ने कहा कि आज भाजपा के प्रयास से पूरा भारत राममय हो रहा है. राम की अयोध्या पूरे विश्व का महातीर्थ बन गई हैं. लोकसभा चुनाव में इतिहास के सारे रिकार्ड तोड़कर नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. भारत विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है. इस प्रकार के वातावरण में चंडीगढ़ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा को अतिशीघ्र दोषियों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही करनी चाहिए कि भविष्य में कहीं पर कोई ऐसा साहस न करें.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार