शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल ने गुरुवार (22 फरवरी) को शिक्षक आवासीय परिसर के गेट का उद्घाटन किया. इसके निर्माण पर 70 हज़ार रुपये की लागत आई है. इस गेट के बनने से आवासीय परिसर में आवारा पशुओं तथा जंगली जानवरों के घुसने पर प्रतिबंध लगेगा.
इस मौके पर कुलपति बंसल ने कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय के आवासीय परिसरों में आधारभूत सुविधाओं को मज़बूत किया जाएगा तथा आवश्यक मरम्मत के साथ नई सुविधाओं काे भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर प्रति-कुलपति आचार्य राजिन्द्र वर्मा, अधिष्ठाता अध्ययन आचार्य बाल कृष्ण शिववराम, कुलसचिव डाॅ विरेन्द्र शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण आचार्य श्याम लाल कौशल, मुख्य छात्रपाल आचार्य रोशन लाल झिंटा उपस्थित थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार