नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी के समीप दो निजी बसों की टक्कर में नौ यात्रियों को चोटें आई हैं. बुधवार (21 फरवरी) इस हादसे में घायल सभी नौ लोगों को 108 एंबुलेंस से संगड़ाह अस्पताल लाया गया, जहां से इलाज व जांच के बाद अधिकतर मामूली रूप से घायलों को घर भेजा जा चुका है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में जहां डुंगी गांव की 55 वर्षीय सत्या देवी की टांगों में चोटें आई हैं, वहीं उनके पति 57 वर्षीय जयपाल का एक दांत टूट गया. कुपवी व बकरास जाने वाली दोनों बसें मीनू कोच नामक एक ही ट्रांसपोर्ट कंपनी की है.
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर चुकी है और मामले की तहकीकात जारी है.
गौरतलब है कि अब तक एनएच और राज्य उच्च मार्ग से भी वंचित लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की खस्ताहाल सड़कों पर अन्य इलाकों से ज्यादा वाहन हादसे होते हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार