शिमला: बजट पर चर्चा के दौरान सीपीएस व दून के विधायक राम कुमार और जसंवा परागपुर के भाजपा विधायक व पूर्व उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर के बीच बुधवार (21 फरवरी) को तीखी नोक झोंक हुई. दोनों के बीच बीबीएन के उद्योगों को लेकर गहमा-गहमी हुई. सीपीएस राम कुमार ने चर्चा के बीच हस्तक्षेप करते हुए कहा कि भाजपा विधायक विक्रम सिंह ठाकुर का यह कहना गलत है कि उनकी दखलअंदाजी से बीबीएन से उद्योग पलायन कर रहे हैं. राम कुमार ने कहा कि उद्योगों के लगने में उनके विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों की जमीनें गई हैं. उन्होंने कहा कि बीबीएन के उद्योगों से पैसा लेने के विपक्ष के आरोप तथ्यहीन हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार ने फायदे लेने के लिए उद्योगों को रियायतें दी थीं.
इस पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में उद्योग चलाने वाले परेशान हैं और कांग्रेस राज में वहां ऐसा हो रहा है, जो पहले नहीं होता था. उन्होंने कहा कि विधायक राम कुमार पूर्व सरकार पर गलत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सवाल खड़ा यह हो रहा है कि प्रदेश से उद्योग पलायन क्यों कर रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि उनकी सरकार पूरी पारदर्शिता से काम कर रही है और आने वाले समय में उद्योगों को लेकर ओपन पाॅलिसी लाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि सीपीएस राम कुमार कोई भी गैरकानूनी काम नहीं कर रहे हैं और विपक्ष राम कुमार पर गलत आरोप लगा रही है. उन्होंने विपक्ष की इस बात को नकारा कि प्रदेश से उद्योग पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उन्हें उन उद्योगों की सुची उपलब्ध करवाएं जो प्रदेश से पलायन हुए हैं. वहीं विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सदस्य एक दूसरे पर व्यक्तिगत आरोप न लगाएं और कोई भी बात तथ्यों के आधार पर रखे.
कांग्रेस के नंद लाल ने चर्चा में बोलते हुए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना को एतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि चार हजार बच्चों को इस योजना के दायरे में लाया गया है. उन्होंने कहा कि बजट में किसानों-बागवानों का ख्याल रखा गया है. नंद लाल ने अपने चुनाव क्षेत्र रामपुर के डिग्री कलेज को पीजी कालेज करने का आग्रह किया.
भाजपा के प्रकाश राणा ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए प्रदेश की बिगड़ती माली हालत और बढ़ती पर बेरोजगारी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में राज्य की आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं और कर्ज को बोझ लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी में पहले स्थान पर आ गया है और इस पर सोचने की जरूरत है.
भाजपा के देवेंद्र कुमार भुट्टो ने चर्चा में कहा कि बजट हिमाचल के लोगों के हित में है और मुख्यमंत्री ने छोटे से लेकर हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा है. उन्होंने बजट में खिलाड़ियों की पदक राशि में बढ़ौतरी का स्वागत किया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार