धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि आए दिन कांग्रेस नेताओं को कोसने वाली भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है कि भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए किस हद तक जा सकती है. किस तरह भाजपा ईडी, सीबीआई जैसी सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग और वोट चोरी करती है. बुधवार (21 फरवरी) को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने यह आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में जिस तरह से धांधली सामने आई है, उससे साफ हो गया है कि भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. प्रेम कौशल ने कहा कि दस साल पहले भाजपा ने भ्रष्टाचार के नाम पर बड़े-बड़े प्रदर्शन करवा कर लोगों से वोट तो हासिल कर लिए, लेकिन दस साल बाद उस भ्रष्टाचार के मामलों कौन संलिप्त था, आज किसी को पता नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ सत्ता चाहती है, इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है. प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा खुद लोकतंत्र से भी ऊपर समझने लगी है. अदालतों के फैसलों के खिलाफ संसद में कानून बना कर लोकतंत्र का मजाक बना रही है.
हिमाचल को स्पेशल पैकेज नहीं, रूटीन के प्रोजेक्ट ही मिले
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रेम कौशल ने प्रदेश के भाजपा नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा के नेता आए दिन कहते है कि केंद्र ने हिमाचल को इतने करोड़ दे दिए. उन्होंने पूछा कि अगर प्रदेश में आपदा न आई होती तो क्या मनरेगा के पैसे रिलीज नहीं होते, पीएम आवास योजना के तहत घर नहीं मिलते. यह सब रूटीन प्रोजेक्ट हैं, जो देश के हर राज्य को केंद्र की ओर से दिए जाते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि हिमाचल को आपदा का स्पेशल पैकेज आज तक नहीं मिला.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार