नाहन: नगर परिषद नाहन द्वारा बनाई गई दो मंजिला पार्किंग के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस-भाजपा का बुधवार (21 फरवरी) को शहर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पहले भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने अपने भाजपा पार्षदों के साथ पार्किंग का उद्घाटन किया तो वहीं कुछ मिनटों बाद ही कांग्रेस पार्षदों ने भनक लगते ही नगर परिषद अधिकारियों व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उद्घाटन को गैर सेंवधानिक करार देते हुए भाजपा समर्थित उद्घाटन पट्टिका को यहां से उतरवाया और एक शिकायत जिला के एसपी रमन कुमार मीणा को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है.
भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पार्किंग बनकर तैयार हो गई थी. कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही बजट पर फुलस्टॉप लगा दिया गया. उन्होंने कहा कि आज विधिवत दो मंजिला पार्किंग का उद्घाटन किया गया है जिसमें सैकड़ो गाड़ियां खड़ी होने की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि शहर की पार्किग समस्या का काफी हद तक अब समाधान होगा.
कांग्रेस समर्थित पार्षद राकेश गर्ग ने बताया कि नगर परिषद की दो मंजिला पार्किंग का उद्घाटन 25 फरवरी को विधायक अजय सोलंकी द्वारा किया जाना है. भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद तानाशाही कर रहे हैं और आज जबरदस्ती पार्किंग का उद्घाटन किया गया है जिसको लेकर एसपी को एक शिकायत सौंपी गई है. भाजपा की गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी.
नाहन नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर की ओर से एवं कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी की ओर से नगर परिषद की दो मंजिला पार्किंग के उद्घाटन को लेकर प्रस्ताव प्राप्त हुआ था जिसे उच्च अधिकारियों को भेजा गया था. उच्च अधिकारियों से प्राप्त हुए निर्देशों अनुसार 25 फरवरी को विधायक अजय सोलंकी द्वारा पार्किंग का उद्घाटन किया जाना था. लेकिन आज नगर परिषद की अध्यक्षता श्यामा पुंडीर व भाजपा पार्षदों ने उद्घाटन किया है जिसकी उद्घाटन पट्टिका पुलिस की मौजूदगी में उतरवायी गई है. उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को विधायक अजय सोलंकी विधिवत्त पार्किंग का उद्घाटन करेंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार