धर्मशाला: पिछले दो दिन खराब रहे मौसम के बाद आज वीरवार को मौसम खुल गया है. वीरवार सुबह से ही धूप खिली हुई है. वहीं मौसम खुलने के बाद धौलाधार की पहाड़ियों पर हुए ताजा हिमपात से उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद मौसम भी काफी सुहावना हो गया है. ऐसे में मंद पड़े पर्यटन सीजन को आने वाले दिनों में एक नया बूम मिलने की संभावना है.
उधर फरवरी माह में बर्फबारी बारिश होने के बाद किसानों व बागवानों के चेहरों पर भी रौनक आ गई है. मौसमी सब्जियों और फसलों के लिए यह बर्फबारी और बारिश काफी फायदेमंद साबित होने वाली है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार