मंडी: अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव 2024 में रियासतकालीन देवता जो पिछले कई सालों से मेले में नहीं आ रह हैं, उन्हें इस बार मेले में लाने का प्रयास किया जाएगा. लेकिन मेले में नए देवी-देवताओं का पंजीकरण नहीं किया जाएगा. सर्व देवता सेवा समिति जिला मंडी की कार्यकारिणी की बैठक देव सदन एवं संस्कृति सदन में समिति के अध्यक्ष शिव पाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें तय किया गया कि ऐतिहासिक देवताओं को मेले में आने का निमंत्रण देकर उन्हें मेले में आदरपूर्वक लाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं पर मेले में नए देवताओं के पंजीकरण पर रोक लगाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया.
शिवपाल शर्मा ने बताया कि आए दिन नए-नए देवता बनाए जा रहे हैं और देव संस्कृति को व्यापार बनाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में नए देवताओं का पंजीकरण नहीं किया जाएगा और न ही दूसरे जिला से देवताओं को आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिवरात्रि मेला कमेटी के पास पहले ही दो सौ से अधिक देवता पंजीकृत हैं. ऐसे में दूसरे जिलों से देवताओं को भी आंमत्रित नहीं किया जाएगा. क्योंकि देवतओं के ठहराने और देवलुओं की व्यवस्था करने में परेशानी होगी. वहीं पर शिवरात्रि मेला 2024 जो हाल ही में आयोजित किया जा रहा है, इसमें जिन-जिन देवताओं को गत वर्ष बैठने के लिए स्थान उपलब्ध नहीं हुए थे. इस बार उनके बैठने के स्थान ठीक करने के लिए प्रशासन द्वारा आश्वाशन दिया है. वहीं पर पड्डल में देवी-देवताओं के बैठने के स्थान पर भी मेटिंग कर दी जाएगी. बैठक में समस्त कारदारों ने मांग उठाई की सोशल मीडिया के माध्यम से यह देखने में आया है कि पैसा कमाने के लिए कुछ लोग देवी-देवताओं की आड़ ले रहे हैं .
उन्होंने कहा कि देव संस्कृति को बदनाम करने के लिए जो एक नए देवताओं का निर्माण कर रहे हैं और पंजीकृत करने के लिए आवेदन दे रहे हैं. इस पर सरकार और प्रशासन से अनुरोध है की कोई भी नया देवी देवता जो बन रहे है उनको मान्यता न दी जाए. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला 2024 में भी अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो इन देवी-देवताओं के नुमाइंदों के खिलाफ स त कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि देव संस्कृति बदनाम न हो.
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा कारदारों की मांग पर वाद्ययंत्र की प्रतियोगिता इस वर्ष पड्डल में जहां देवी-देवता बैठते है उसके साथ ही की जाएगी. इसके अतिरिक्त अध्यक्ष ने समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और कारदारों से अनुरोध किया की शिवरात्रि मेले को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें. सर्व देवता समिति के कार्य को देखते हुए मोहन लाल ठाकुर को उप प्रधान और दिनेश शर्मा को महासचिव मनोनित किया गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार