ऊना: ऊना के संतोषगढ़ के वार्ड आठ की नीलम कुमारी को नई दिल्ली में सीबीएसई प्रमाणित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी आलंपियाड अमृत कुंभ सम्मान-2023 से नवाजा गया है. नीलम कुमारी पत्नी दलजीत सिंह वार्ड नंबर दो संतोषगढ़ की निवासी हैं. नीलम स्वयं शिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं और उनके पति जल शक्ति विभाग ऊना के तहत सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. नीलम की उपलब्धि से यहां परिवार गोरवांवित हुआ है तो संतोषगढ़ नगर सहित जिला एवं प्रदेश का नाम भी ऊंचा हुआ है.
अमृत कुंभ सम्मान के लिए नीलम ने पंजीकरण किया था. हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से बीती 18 फरवरी को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अमृत कुंभ-2023 सम्मान समारोह सीडी देशमुख ऑडिटोरियम, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में हुआ. इस सम्मान समारोह में आयोजकों की ओर से नीलम कुमारी को भी निमंत्रण मिला था. सम्मान के लिए नीलम द्वारा भेजी गई स्वरचित रचना का चयन सम्मान के लिए किया गया था. इसमें शर्त यह थी कि रचना पहले कभी कहीं प्रकाशित न हुई और नये स्वरूप में हो. इस पर नीलम ने बचपन की यादें शीर्षक रचना को इस पुरस्कार के लिए पंजीकृत किया था. जिसे चयनकर्ताओं ने कसौटी पर खरा पाया. जिस पर बीते रविवार को नई दिल्ली में नीलम कुमारी को नागालेंड एवं मिजोरम के पूर्व राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, सेवानिवृत ले. जनरल नितिन कोहली, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विभाकर शास्त्री, आईआरएस प्रदीप कुमार, डीन ऑफ कॉलेजेस दिल्ली विश्वविद्यालय, बलराम पाणि आदि अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मानित किया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार