धर्मशाला: भारतीय सेना में तैनात कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां के जवान का ब्रेन हैमरेज के कारण निधन हो गया. भारतीय सेना की 26वीं पंजाब रेजिमेंट में सेवारत हैप्पी पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में उपचाराधीन थे. लेह-लद्दाख सीमा पर सेवाएं दे रहे हैप्पी का निधन ब्रेन हेमरेज के कारण आर्मी अस्पताल में हुआ. वहीं इस खबर के बाद जवान के घर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है. बताया जा रहा है कि अगर मौसम साफ रहा तो कल बुधवार को उनका पार्थिव शरीर घर पंहुच सकता है.
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हैप्पी सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से परिवारजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने का साहस प्रदान करने की प्रार्थना की है.
उधर स्थानीय विधायक एवं पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से परिवारजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने का साहस प्रदान करने की प्रार्थना की है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार