शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विधायक सुरेंद्र शौरी, डॉ. हंस राज व रणधीर शर्मा के संयुक्त सवाल के जवाब में कहा कि राजीव गांधी गवर्नमेंट मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल का चयन निष्पक्ष रूप से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राजीव गांधी गवर्नमेंट मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने की घोषणा की थी तथा अभी तक 18 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में इन डे-बोर्डिंग स्कूल के भवन निर्माण के लिए प्रशासनिक व व्यय स्वीकृति प्रदान की गई है. इस दौरान रणधीर शर्मा ने कहा कि इन 18 विधानसभा क्षेत्रों में से 17 कांग्रेस विधायकों वाले विधानसभा क्षेत्र हैं.
उन्होंने जानना चाहा कि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में कब तक डे-बोर्डिंग स्कूल कब तक खुलेंगे. इन स्कूलों के लिए स्थान चयन में विधायक की भूमिका है या नहीं. क्या अधिकारियों को स्थान चयन का अधिकार है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार