धर्मशाला: ऑल हिमाचल पी.डब्ल्यू.डी.-आई.पी.एच. एंड अनुबंध वर्कर्स यूनियन इंटक की बैठक मंगलवार (20 फरवरी) को जल शक्ति वृत कार्यालय धर्मशाला में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता दीपक गर्ग द्वारा की गई. बैठक में धर्मशाला वृत के आठ जल शक्ति मंडलों में कार्यरत विभिन्न वर्गों के सभी कर्मचारियों की लंबित मांगों व समस्याओं पर विचार विमर्श व गंभीर चिंतन किया गया.
जिसमें मुख्य रूप से राकेश कुमार वनाम हिमाचल प्रदेश सरकार मामले में लाभांवित कर्मचारियों को वरिष्ठता का लाभ देना, एरियर का लाभ देना, वरिष्ठता सूचियों में शुद्धि करना, फोरमैन के रिक्त पदों को पदोन्नति द्वारा भरना, चतुर्थ श्रेणी बेलदार, पीएलएम, हेल्पर, चौकीदार को पदोन्नत करके पंप आपरेटर, फिटर, बिल क्लर्क बनाना, पंप हाउसों में टूल किट, रबर शीट, पैनल बोर्ड पर लगे खराब उपकरणों को बदलना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जोकि 58 वर्ष की आयु मे सेवानिवृत्त किए हैं उनको 60 वर्ष की आयु में मिलने वाले पैंशन लाभ देना इत्यादि मुद्दों पर चर्चा हुई. जिस पर सभी मंडल अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए.
बैठक में नगरोटा बगवां मंडल से अधिषाशी अभियंता विवेक ठाकुर, बैजनाथ से राहुल धीमान, थुरल से सरवन ठाकुर, धर्मशाला से संदीप चौधरी, जसवां परागपुर से सुमेश धीमान, देहरा से अनीश ठाकुर, पालमपुर से अनिल वर्मा, शाहपुर से अमित डोगरा व युनियन प्रदेशाध्यक्ष दीप धीमान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान, महासचिव सुभाष ठाकुर, उपाध्यक्ष रजनीश पाधा, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, अशोक धीमान, अशोक वालिया, उमेध सिंह, अरुण, सचिव मदन सिंह, संगठन सचिव सुभाष शास्त्री यूनियन के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार