धर्मशाला: पंजाब-हिमाचल की सीमा को जोड़ने वाले महत्वाकांक्षी चक्की पुल पर मार्च महीने से बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी. भारी बरसात के कारण पुल के क्षतिग्रस्त पिल्लरों की सुरक्षा के लिए नेशनल हाइवे ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा रिटेनिंग वॉल लगाई जा रही है, जिसका निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है तथा 20 मार्च तक यह समस्त कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात इस पुल से बड़े वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार