मंडी: सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में 26/11 मुंबई हमले के वक्त ऑपरेशन ब्लैक कैट कमांडो का नेतृत्व करने वाले हिमाचल प्रदेश के जांबाज ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया को सरदार पटेल विश्वविद्यालय में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उप,-कुलपति आचार्य अनुपमा सिंह ने कहा कि ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और इनकी वीर गाथा को सदियों तक याद रखा जाएगा.
ब्रिगेडियर सिसोदिया का जन्म चौपाल कस्बे के भरनो गांव में हुआ था. वह परिवार में चार भाइयों में से सबसे छोटे हैं. इनके पिता शेर सिंह सिसोदिया राजस्व सेवा में अधिकारी थे. इनके बड़े भाई के एस सिसोदिया पुलिस में डीआईजी पद से रिटायर हुए. दूसरे भाई आईएस सिसोदिया आर्मी में कर्नल पद से रिटायर हुए. ब्रिगेडियर सिसोदिया ने मंडी शहर के गवर्मेंट विजय हाई स्कूल से दसवीं तक की शिक्षा हासिल की. 1975 में भारतीय सेना ज्वाइन करने से पहले इन्होंने एसडी कालेज शिमला से उच्च शिक्षा प्राप्त की. 1975 में इनकी नियुक्ति 16 सिख रेजिमेंट में हुई. बाद में इन्होंने 19 और 20 सिख रेजिमेंट का नेतृत्व भी किया. 1987 में भारतीय सेना के श्रीलंका में शांति स्थापना के अभियान में इन्होंने वीरता से भाग लिया और एक आतंकवादी हमले के दौरान यह गोली लगने से घायल भी हुए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार