शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार (18 फरवरी) तड़के से रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जनजातीय जिलों लाहौल स्पीति और किन्नौर के रिहायशी इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है. कुल्लू, चंबा, शिमला और सिरमौर जिलों की ऊंची चोटियों पर भी बर्फ गिर रही है. रोहतांग भी बर्फ से लकदक हो गया है. वहीं राज्य के मध्यवर्ती और मैदानी क्षेत्रों में घनघोर बादल छाए हुए हैं. पर्यटन स्थलों शिमला और मनाली में भी बादलों का डेरा है और यहां मौसम बर्फबारी के अनुकूल बना हुआ है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों के दौरान राज्य में रेड अलर्ट जारी करते हुए अंधड़, ओलावृष्टि, बारिश और भारी बर्फबारी की आशंका जताई है. विंटर सीजन में पहली बार खराब मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है.
मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति रफ्तार की गति से तेज़ हवाएं चलने का अंदेशा है. कहीं-कहीं आकाशीय बिजली और तेज ओलावृष्टि लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. ऐसे में प्रदेश की यात्रा करने वालों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है.
लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से बढ़ने लगी मुश्किलें, स्नो फेस्टिवल स्थगित
जिला लाहौल स्पीति में हो रही बर्फबारी से लोगों को एक बार फिर दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी से मनाली-केलंग सड़क मार्ग सहित लाहौल घाटी की अंदरूनी सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है. बर्फबारी का दौर जारी रहने पर बिजली, संचार व अन्य सेवाओ के ठप होने का अंदेशा है. आने वाले दो दिनों तक घाटी में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. बर्फबारी के कारण जिला के उदयपुर में सोमवार से आरम्भ होने वाली स्नो फेस्टिवल को फिलहाल स्थगित कर दिया है.
स्नो फेस्टिवल में पारंपरिक खेलों के साथ आधुनिक विंटर खेलों का आयोजन होता है. इनमें तीर अंदाजी, छोलो तथा बर्फ शिल्प जैसे खेलें शामिल हैं. इसके अलावा वाॅलीबाल, बैडमिंटन, हस्तकला प्रतियोगिता भी करवाई जाती है. स्नो फेस्टिवल में बेबी-शो और स्वास्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता का भी आयोजन होना है.
हालांकि इस बर्फबारी से जिले के किसान व बागवान खुश हैं. किसानों का मानना है कि फरवरी माह में पड़ने वाली बर्फ से पहाड़ों में ग्लेशियर जमेंगे और गर्मियों में पानी की किल्लत नही रहेगी.
प्रदेश भर में तीन दिन खराब रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार तीन दिन प्रदेश में भारी बारिश, ओलावृष्टि व बर्फबारी का रेड व येलो अलर्ट रहेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ 40 व 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में 19 फरवरी से भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. 20 व 21 फरवरी को प्रदेश में बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पर्वतीय जिलों शिमला, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी से पानी, बिजली, संचार व अन्य आवश्यक सेवाओं में व्यवधान आ सकता है. मौसम विभाग ने खराब मौसम के मददेनजर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग की माने तो अगले तीन-चार दिन राज्य में अच्छी बारिश और बर्फबारी होने का पूरी संभावना है. मौसम में आए इस बदलाव से राज्य में ठंड का प्रकोप फिर बढ़ गया है.
माइनस में कुमकुमसेरी और केलांग का पारा
रविवार को लाहौल स्पीति जिला के कुमकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -0.3 डिग्री और केलांग में – 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री, सुंदरनगर में 6.3 डिग्री, भुंतर में 6 डिग्री, कल्पा में 1.6 डिग्री, धर्मशाला में 6.2 डिग्री, ऊना में 6.6 डिग्री, नाहन में 9.3 डिग्री, पालमपुर में 7.5 डिग्री, सोलन में 5.2 डिग्री, मनाली में 5.8 डिग्री, बिलासपुर में 6.6 डिग्री, मंडी में 5.9 डिग्री, कुफरी में 5.9 डिग्री, डलहौजी में 7.2 डिग्री, नारकंडा में 3.5 डिग्री, भरमौर में 7.9 डिग्री, रिकांगपिओ में 4.9 डिग्री, धौलाकुआं में 9.6 डिग्री, सराहन में 3 और देहरा गोपीपुर में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार