बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा की दुनिया में धज्जियां उजड़ गई. पति भरत तख्तानी से तलाक लेके ईशा अलग हो गई हैं लेकिन बेटी के तलाक के कारण धर्मेंद्र सदमे में हैं. उनका कहना है कि ईशा और भरत को तलाक के बारे में दोबारा सोचने की जरूरत है.
देओल परिवार के एक करीबी शख्स ने बताया कि ईशा और भरत के तलाक के फैसले से धर्मेंद्र खुश नहीं हैं. वे कहते हैं, “कोई भी माता-पिता अपने बच्चों की दुनिया को टूटता हुआ देखना पसंद नहीं करता. धर्मेंद्र भी पिता हैं. और अब उनका दर्द कोई नहीं समझ सकता. ऐसा नहीं है कि वे ईशा के फैसले के खिलाफ हैं लेकिन उन्हें दोबारा सोचना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि ईशा एक प्यारी बेटी हैं. इसलिए वे उसे हमेशा खुश देखना चाहते हैं। ईशा और भरत की बेटियां राध्या और मिराया भी अपने दादा-दादी के काफी करीब हैं. अलग होने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और इसलिए धरमजी को लगता है कि अगर शादी को बचाया जा सकता है तो बचाया जाना चाहिए.
ईशा और भरत ने 2012 में शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की. दूसरी बेटी के जन्म के बाद उनके बीच अनबन हो गई. उनमें कई मतभेद थे. इसलिए 12 साल की खुशहाल जिंदगी के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार