कुल्लू: मणिकर्ण घाटी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसा वीरवार (15 फरवरी) को उस दौरान हुआ जब डीएल 10 सी एच : 9276 गाड़ी का चालक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा ओर गाड़ी करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौका पर पहुंच गए. हादसे में घायल हुए दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए जरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा एक घायल को मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तीकेयन ने बताया कि मृतक की पहचान आसिफ (24) पुत्र मोहमद इकबाल निवासी बी–64 विजय विहार फेस –1 रोहणी,नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल मुरसलीन सैफी पुत्र श्री राहीसुदीन सैफी ए -48 बिजत बिहार, फेस-1, रोहिनी सैक्टर-7, उत्तर पश्चिमी दिल्ली को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर किया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार