चंडीगढ़: दूरदर्शन की चर्चित धारावाहिक ‘उड़ान’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली कविता चौधरी का बीती रात अमृतसर में निधन हो गया. 62 वर्षीय कविता चौधरी लंबे समय से कैंसर पीड़ित थीं. कविता चौधरी का जन्म अमृतसर में ही हुआ था. जीवन का अंतिम समय अमृतसर में व्यतीत करने के लिए उन्होंने वर्ष 2018 में मन्नावाला में घर लिया था.
शुक्रवार (16 फरवरी) को अमृतसर में ही कविता चौधरी का अंतिम संस्कार किया गया. कविता चौधरी को उनके भाई कपिल चौधरी ने मुखाग्नि दी. परिजनों के अनुसार कविता चौधरी का अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां बीती रात उनकी मौत हो गई. करीब साढ़े तीन दशक पहले दूरदर्शन पर एक सीरियल ‘उड़ान’ प्रसारित हुआ था. इसकी कहानी असली थी और सेट भी. इस सीरियल को कविता चौधरी ने अपनी बहन आईपीएस कंचन चौधरी भट्टाचार्या से प्रभावित होकर बनाया था. उनकी बहन कंचन देश की दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी थीं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार