नाहन: डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में गुरूवार (15 फरवरी) रात करीब 3 बजे आगजनी की घटना सामने आई है. यहाँ प्रधानाचार्य कार्यालय परिसर में लगी आग के बाद यहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. अग्निशमन विभाग ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक मेडिकल कॉलेज का लाखों का सामान जलकर राख हो गया था गनीमत यह रही कि यहां रखे कागजी दस्तावेज एवं मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रशिक्षकों के चलरहे पेपर आग की भेंट नहीं चढ़े. देर रात आगजनिक की घटना में यहांं तैनात सुरक्षा कर्मियों की मुस्तादी के चलते ही आग पर काबू पाया जा सका.
दूसरी और आग लगने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य कार्यालय परिसर का सारा कामकाज प्रभावित हो गया है यह कार्यालय में पानी भरा है कर्मचारियों अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था अभी नहीं हो पाई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार