नाहन: अहमदाबाद गुजरात में 16 से 18 फरवरी तक होने जा रही राष्ट्रीय स्तरीय 19वीं निडजेम चैंपियनशिप के लिए नाहन से सिरमौर की 13 सदस्यों की टीम रवाना हुई. इस दौरान जिला एथलेटिक एसोसिएशन के पदाधिकारी ने टीम को शुभकामनाएं दी. सिरमौर जिला एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव विजय यादव ने बताया कि एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिय द्वारा जूनियर बच्चों में प्रतिभा तलाशने के मकसद से यह प्रतियोगिता करवाई जाती है. यह प्रतियोगिता नैशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जुनियर एथलेटिक मीट के नाम से जानी जाती है. उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में 25 जनवरी को सब जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप करवाई गई थी जिसमें दर्जनों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.
इस चैंपियनशिप से इन 13 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें 6 लड़कियां और 7 लड़के शामिल है. आज टीम मैनेजर हिना खान और कोच धर्मेंद्र चौधरी की देखरेख में ये बच्चे अहमदाबाद के लिए रवाना हुए.अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में 16 से 18 फरवरी तक किस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 600 से अधिक जिलों के करीब 10000 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इस प्रतियोगिता के लिए चयनित सभी खिलाड़ियों की सारी व्यवस्था फेडरेशन की ओर से की जाती है ..
साभार- हिन्दुस्थान समाचार