धर्मशाला: परिवार रजिस्टर डाटा बेस तैयार करने के लिए धर्मशाला नगर निगम की ओर से परिवार रजिस्टर का सर्वेक्षण कार्य आरंभ किया गया है. नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने बताया कि इस दौरान नगर निगम के वार्ड नम्बर एक से लेकर वार्ड 17 तक सर्वेक्षण किया जाएगा. धर्मशाला नगर निगम की ओर से प्राधिकृत लोक मित्र केंद्र से गठित टीम सर्वेक्षण का कार्य करेगी. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह करते हुए परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण कार्य में प्राधिकृत टीम का सहयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
उन्होंने कहा कि राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली इत्यादि दस्तावेजों के आधार पर परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी ठगी या अन्य आशंका के चलते नगर निगम ने प्राधिकृत टीम के सदस्यों को पहचान पत्र जारी किए हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार