नाहन: जिला सिरमौर पुलिस ने (15 फरवरी) नाहन में विभिन्न मामलों में पड़े मादक पदार्थों को अदालत के आदेशों के बाद नष्ट किया है. पुलिस टीम ने एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा की देखरेख में 2 किलोग्राम से अधिक चरस, नशीले कैप्सूल, कफसिरप व अफीम के पौधे आग की भेंट चढ़ाएं.
मीडिया से रूबरू हुए जिला के एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि पिछले सालों में जो मुकदमें दर्ज हुए और अदालत में जिन मामलों की कोई भी अपील लम्बित नही और जिन मामलों का निर्णय हो चुका है उनमें पकड़े नशीलें पदाथों को पुलिस लाइन नाहन में नष्ट किया गया . उन्होंने बताया कि इस मौके पर दो किलोग्राम से अधिक चरस, कफसिरप, नशीले कैप्सूल समेत अफीम के पौधे आग हवाले किए गए. उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में आज नशे की कीमत राख से ऊपर नहीं है उन्होंने खासकर युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति को धीरे-धीरे कर बर्बादी की ओर धकेलता है ऐसे में व्यक्ति स्वस्थ जीवन जीने के लिए नशे से दूर रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार