नाहन: पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस जो कि 3 मार्च को आयोजित किया जा रहा है के सफल आयोजन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी और ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग आदि सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें ताकि इस राष्ट्र व्यापी अभियान को सफल बनाया जा सके.
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल. आर. वर्मा ने गुरुवार (15 फरवरी) को नाहन में राष्ट्रीय पोलियो दिवस के लिए गठित डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश सभी विभागों को दिये हैं.
एल.आर. वर्मा ने कहा कि देश में वर्ष 2011 में अंतिम बार पोलियो का मामला सामने आया था किन्तु फिर भी सरकार इस विषय पर गंभीर है क्यांेकि हमारे पड़ौसी देशों में अभी भी पोलियो के मामले प्रकाश में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें़ हर हाल में अपने देश को पोलियो मुक्त रखने के लिए मिलजुलकर संयुक्त प्रयास करने की आवश्यकता है.
सिरमौर में 60803 बच्चे पीयेंगे पोलियो की ड्राप
अतिरिक्त उपायुक्त एल.आर. वर्मा ने बताया कि सिरमौर जिला में आगामी 3 मार्च को पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर 0 से 5 आयु वर्ग के 60803 शिशुओं को पोलियो की ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार