ऊना: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऊना के असिस्टेंट मैनेजर अरविंद राणा ने महिला का पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. पर्स में महिला के सोने के आभूषण थे, जिनकी कीमत अढ़ाई लाख के करीब है. वहीं महिला गुरप्यारी ने आभूषणों का पर्स लौटने पर बैंक मैनेजर का धन्यवाद किया है.
महिला गुरप्यारी ने बताया कि वह गुरुवार (15 फरवरी) को एसबीआई बैंक में लॉकर लेने गई थी. इस दौरान उनके पास दो पर्स थे जिनमें से एक छोटा पर्स बैंक में फॉर्म भरते समय बैंक में ही छूट गया, लेकिन इसकी जानकारी उसे नही थी.
महिला ने बताया कि जब हम अपने गांव पंडोगा पहुंचे तो बैंक से फोन आया कि आपका एक पर्स बैंक में छूट गया है. जिस पर महिला दोबारा बैंक में पहुंची और बैंक अधिकारी ने पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद गहनों वाला पर्स महिला को सौंप दिया. महिला गुरप्यारी व उसके परिवार ने बैंक मैनेजर का धन्यवाद किया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार