शिमला: लखनऊ में चल रही 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में 14 फरवरी को ऑफिस ऑटोमेशन (इवेंट-2) में हिमाचल प्रदेश पुलिस के 6वीं आईआरबीएन के आरक्षी विजय कुमार, नंबर 731 ने स्वर्ण पदक जीता. इसके अतिरिक्त मंगलवार को कम्प्यूटर अवेयरनेस (इवेंट-2) में एचपीआईपीएस पीटीसी डरोह के आरक्षी अमन कुमार ने रजत पदक हासिल किया.
इस मीट का आयोजन रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने लखनऊ में 12 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित किया है. पूरे भारत में 36 लाख से अधिक पुलिसकर्मी कार्यरत हैं. ऑल इंडिया ड्यूटी मीट प्रतियोगिताओं में हिमाचल प्रदेश पुलिस 161.88 अंकों के साथ पहले स्थान पर चल रहा है. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दोनों पुलिसकर्मियों को उनकी सराहनीय उपलब्धियों और प्रदेश तथा पुलिस विभाग का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार