नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलीपुर क्षेत्र में एक पेंट फैक्टरी में आग लगने से 11 मजदूरों की मौत हो गई. दमकल विभाग के अनुसार, गुरूवार (15 फरवरी) शाम लगभग 5:25 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. इस फैक्टरी में थिनर के ड्रम भी रखे थे. इस वजह से फैक्टरी में विस्फोट हो गया. इसके बाद आग तेजी से सामने के घरों और एक नशा मुक्ति केंद्र तक फैल गई. आग पर लगभग चार घंटे में नियंत्रण पा लिया गया.
दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने एक्स हैंडल पर इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है, ”डीएफएस के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद 11 मजदूरों की मौत हो गई. शाम 5:30 बजे आग लगने की सूचना मिली. 22 टेंडर साइट पर थे. विस्फोट के कारण इमारत ढह गई और मजदूर फैक्टरी के अंदर फंस गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दिन. ”
साभार- हिन्दुस्थान समाचार