कुल्लू: कुल्लू पुलिस ने अलग अलग दो मामलों में हेरोइन तस्करी के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. नशा तस्करी का मामला वीरवार (15 फरवरी) को कुल्लू – मनाली सड़क मार्ग पर स्थित बंदरोल में उस दौरान सामने आया जब पुलिस नाका पर मौजूद थी. इस दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों के कब्जे से 27 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी कालू राम (45) पुत्र हंस राज निवासी गाँव व डाकघर डोभी तथा चंदन कुमार (30) पुत्र दर्शन कुमार निवासी गाँव व डाकघर दवाडा जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तीकेयन ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मठ सुल्तानपुर समीप रामशिला भेखली रोड में रवि नेगी (38) पुत्र सोनम नेगी निवासी गांव छाटनसेरी डाकघर रायसन तहसील कुल्लू के कब्जे से 10 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद किया है . आरोपी के विरुद्ध थाना कुल्लू में धारा 21, मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार